अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर पहुंची 7 थानों की पुलिस, एक्शन के विरोध में उतरा भाई
Lallu Mukhiya: बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सात थानों की पुलिस टीम पहुंची.
By Ashish Jha | March 31, 2025 9:42 AM
Lallu Mukhiya: पटना. पटना पुलिस ने बाढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे कर्मवीर सिंह यादव उर्फ़ लल्लू मुखिया के घर पर इश्तिहार चिपकाया है. बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सात थानों की पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने डुगडुगी बजाकर फरार होने की मुनादी की. इससे पहले इस मामले में पुलिस लल्लू मुखिया को तलब कर चुकी है. अनंत सिंह के शागिर्द रहे लल्लू मुखिया पर आपराधिक साजिश रचने के 4, धोखाधड़ी के 3, रंगदारी के 2, किडनैपिंग, डकैती और हत्या के कुल 15 मामले दर्ज हैं. खुद को सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, कॉन्ट्रैक्टर और किसान बताने वाले लल्लू मुखिया उर्फ करण वीर सिंह यादव के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने 2 शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी नवादा पंचायत की मुखिया रही हैं.
हत्या के आरोप में पुलिस को है तलाश
लल्लू मुखिया पर फरवरी 2023 में कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या का आरोप है. कमलेश प्रसाद अपनी बेटी को एएनएस कॉलेज से परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे. तभी नदावाँ गांव के पास कोनहर पर बेटी के सामने उनकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया था. अब इसी मामले को लेकर प्रसाशन की टीम एक्शन में है. वहीं, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट से जारी वारंट के बाद भी लल्लू मुखिया ने आत्मसमर्पण नहीं किया है. अब अगर वह सरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी चल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. इस एक्शन के बाद लोहिया जनता दल के प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जिस घर पर इश्तिहार चिपकाया गया है, वह सिर्फ लल्लू मुखिया का नहीं है. इसमें सभी भाइयों का हिस्सा और पार्टी कार्यालय भी है. इस मामले में जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी गई है.
अनंत के रहे हैं खासे करीबी
साल 2019 में अनंत सिंह औऱ लल्लू मुखिया का एक ऑडियो टेप वायरल हुआ था. इस टेप में दोनों कथित तौर से मुकेश और भोला सिंह नाम के 2 युवकों की हत्या की साजिश रचते सुनाई दे रहे थे. इस मामले में अनंत सिंह और कर्णवीर सिंह पर केस भी दर्ज हुआ था. बाद में अनंत सिंह की गिरफ्तारी भी हुई थी. उस वक्त कर्णवीर सिंह यादव फरार हो गए थे. करीब 2 हफ्ते तक गायब रहने के बाद प्रशासन ने उन्हें फरार घोषित करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस बात की भनक मिलते ही उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. लल्लू मुखिया को अनंत सिंह का सबसे खास सहयोगी माना जाता है. अनंत सिंह की पत्नी के चुनाव में जीत के लिए भी लल्लू मुखिया ने काफी मदद की थी. उनके खिलाफ पटना के कई थानों में केस है और कई संगीन आरोप हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर इश्तेहार भी लगाया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.