Bihar Crime : पटना में डबल मर्डर से सनसनी, दो युवकों को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime : पटना में मंगलवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Anand Shekhar | February 4, 2025 3:18 PM
an image

Bihar Crime : पटना जिले के दनियावां में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है. यह घटना जिले के दनियावां थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर इलाके के एरई-खरभैया रोड पर घटी. हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है

नालंदा और बेतिया का रहने वाला था मृतक

दोनों मृतकों की पहचान नालंदा के भोभी गांव निवासी सौरव कुमार और बेतिया के नौतन निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है. सौरव नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ ​​छोटे का पुत्र था. जबकि आनंद पिछले दस दिनों से सौरव के घर आया हुआ था.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. शुरुआती जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश या पैसों के लेन-देन का विवाद हो सकता है. हालांकि, पुलिस घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए हर संभव पहलू पर जांच कर रही है. हत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पटना विक्रम सिहाग ने बताया कि आज सुबह शाहजहांपुर थाना अंतर्गत सरथुआ गांव के पास से 02 व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों की पहचान कर ली गई है, शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में पैसे के लेन-देन में विवाद के कारण यह घटना हुई प्रतीत हो रही है. जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : Video: बिहार में 10 एकड़ में हो रही थी अफीम की खेती, वीडियो में देखिए पुलिस ने कैसे किया नष्ट

परिवार में मातम

हत्या की खबर से दोनों युवक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों युवक के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Also Read : Bihar News: भागलपुर में बनेगा मॉडल पार्क, 3.38 करोड़ की लागत से होगा तैयार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version