संवाददाता, पटनापुलिस ने चकमा देकर भाग रहे लुटेरे को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना उस वक्त हुई जब रानी तालाब थाना क्षेत्र के सरैया स्थित बगीचे में पुलिस आरोपित सूरज की गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामद करने पहुंची थी. इसी दौरान आरोपित सूरज पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. तब पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने रुकने को कहा, लेकिन अपराधी नहीं रुका, तब पुलिस को भाग रहे लुटेरे सूरज के पैर में गोली मारनी पड़ी. गोली लगने से आरोपित जख्मी हो गया, जिसे पीएचसी बिक्रम में भर्ती कराया गया. इस संबंध में सोमवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा व सिटी एसपी पश्चिमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुटेरे सूरज के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
संबंधित खबर
और खबरें