संवाददाता, पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि रामनवमी के मौके पर पर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. इस संबंध में गुरुवार को पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक हुई. इसमें श्री महावीर स्थान न्यास समिति, शोभा यात्रा अभिनंदन समितियों और पूजा समितियों के प्रतिनिधियों शामिल हुए. डीएम और एसएसपी ने कहा कि रामनवमी पर उत्कृष्ट विधि-व्यवस्था संधारण, सुचारु यातायात प्रबंधन और सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. मौके पर पटना जंक्शन और आसपास स्थल निरीक्षण भी किया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में श्रीश्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, संतलाल, अक्षय कुमार और न्यू मार्केट रामनवमी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, राजेश जैन, रणवीर जैन, सुमंद सिकदर, राज कुमार, बैद्यनाथ अग्रवाल आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें