बिहार में डोमिसाइल पर सियासी तकरार, भाजपा सांसद ने नीति को बताया आत्मघाती
Domicile in Bihar: डॉ सिंह ने कहा कि अव्वल तो राजद का डोमिसाइल पॉलिसी पर यह घोषणा ''न नौ मन घी होगा न राधा नाचेगी'' जैसी है, क्योंकि राजद सत्ता में तो आने वाला है नहीं. उसके द्वारा ऐसी घोषणा क्या अर्थ है.
By Ashish Jha | February 21, 2025 7:05 AM
Domicile in Bihar: पटना. बिहार भाजपा उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने राजद की उस घोषणा को बिहार के लिए घातक बताया है, जिसमें बिहार में डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की बात कही गयी है. डॉ सिंह ने कहा कि डोमिसाइल पॉलिसी पर राजद का ज्ञान अधकचरा और भ्रामक है. डॉ सिंह ने कहा कि अव्वल तो राजद का डोमिसाइल पॉलिसी पर यह घोषणा ”न नौ मन घी होगा न राधा नाचेगी” जैसी है, क्योंकि राजद सत्ता में तो आने वाला है नहीं. उसके द्वारा ऐसी घोषणा क्या अर्थ है.
डोमिसाइल पॉलिसी हर रूप में गलत
डॉ सिंह ने जोर देकर कहा कि डोमिसाइल पॉलिसी सिद्धांततः और व्यवहार दोनों रूपों से गलत है. यह स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के विरुद्ध है. डॉ सिंह ने कहा कि राजद को मालूम होना चाहिए कि जिन राज्यों में इस पॉलिसी को लागू किया, उन्हें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया गया है. फिर यह बिहार में कैसे लागू किया जा सकेगा?
डोमिसाइल पॉलिसी का हो विरोध
डॉ सिंह ने कहा कि भारत के किसी भी राज्य द्वारा यदि डोमिसाइल पॉलिसी लायी जाती है तो बिहार को उसका कट्टर विरोधी होना चाहिए. कारण,प्रवासी कामगारों में ज्यादातर बिहार के ही लोग होते हैं. इसके उलट अन्य राज्य से बिहार में आकर काम करने वाले कामगारों की संख्या नाममात्र के ही होते हैं. भीम सिंह ने राजद और उसके नेताओं को सलाह दी है कि अपने अधकचरे ज्ञान के आधार पर मात्र सस्ती लोकप्रियता के लिए इस संदर्भ में बयानबाजी तुरंत बंद कर दें.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-land-survey-17-86-lakh-acres-of-land-without-rent-found-in-the-survey-most-of-it-is-occupied-by-people
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.