राजद विधायक बोले- एनडीए सरकार अंतिम बजट पेश करेगी
राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दावा किया कि यह एनडीए सरकार का अंतिम बजट है. उन्होंने कहा, “एनडीए ने 20 सालों तक शासन किया, अब यह अंतिम बजट है. इसके बाद अगले साल से तेजस्वी यादव बजट पेश करेंगे. बिहार में अभी सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, अराजकता की स्थिति बनी हुई है. सिपाही से लेकर डीजीपी तक कोई नियंत्रण करने या देखने वाला नहीं है. बिहार में पूरा भ्रष्टाचार मचा हुआ है. राज्य में अपराध बढ़ रहा है. पहले राज्य में अपराध की संख्या एक लाख से कम होती थी, तो विपक्ष की तरफ से जंगलराज की संज्ञा दी जाती थी, लेकिन आज भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार यह संख्या तीन लाख से ऊपर है. विपक्ष के दल जन सरोकार के तमाम मुद्दे मजबूती और एकता के साथ उठाएंगे और बिहार में अराजक स्थिति नहीं रहने देंगे.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा
आर्थिक सर्वेक्षण हुआ पेश
बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. इससे पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया. 2023-24 के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य पर 8,54,429 करोड़ रुपये और 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 4,64,540 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इसमें तृतीयक क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान है, जो 58.6 प्रतिशत है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार चुनाव होने का अनुमान है. ऐसे में बिहार की जनता को इस वर्ष पेश होने वाली बजट से काफी उम्मीदें हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?