सोनिया गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप
दरअसल, भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिस पर मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला है. भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को अलग करने की वकालत करता है. इसके साथ ही कहा गया कि इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की ओर फंडिंग मिलती है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इस संगठन का नाम ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक’ है. सोनिया गांधी इस संगठन की सह अध्यक्ष हैं. यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेश प्रभाव को दर्शाता है.
कांग्रेस और भाजपा के बीच बढ़ी तकरार
अपने पोस्ट में भाजपा ने दावा किया है कि सोनिया गांधी के राजीव गांधी फाउंडेशन ने जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ साझेदारी को भी बढ़ावा दिया. इससे भारतीय संगठनों पर विदेश धन का प्रभाव प्रदर्शित होता है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से केंद्र की मोदी सरकार पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया जा रहा है. मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग भी की जा रही है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, “भारत में राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलते हैं और बाहर जॉर्ज सोरोस राहुल गांधी की भाषा बोलता हैं. इतना घनिष्ठ प्रेम? राहुल गांधी को हारता देख ये तो खुल के सामने आ गया.”
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन