Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव और राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्या पर सरकार को घेरा है.
मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा ?
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्या पर कहा, “बिहार की राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय की नांक के नींचे इस तरह एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या हो जाती है. लगातार तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार को आइना दिखा रहे हैं, सवाल पूछ रहे हैं. बिहार में अराजक स्थिति हो चुकी है. इस सरकार की विदाई से ही बिहार की भलाई होगी.
#WATCH | Patna, Bihar: On the murder of businessman Gopal Khemka, RJD leader Mrityunjay Tiwari says "In Bihar's capital Patna, right under the nose of the police headquarters, a businessman is shot dead in this manner. Tejashwi Yadav has been continuously issuing crime bulletins,… pic.twitter.com/yWrw1ZVKca
— ANI (@ANI) July 5, 2025
ये कौन सा राज ?
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि अपराधियों का मनोबल तो देखिए कि गांधी मैदान से सटे इतने भीड़-भाड़ वाले इलाके में सीधे गोली मार दी जाती है, इसे राक्षस राज, महाजंगल राज, अपराधी राज नहीं कहा जाएगा तो और क्या कहा जाएगा?
शक्ति यादव ने क्या कहा ?
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या पर कहा, “देर रात उद्योगपति गोपाल खेमका को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. यह घटना गांधी मैदान के पास हुई, जहां चारों ओर प्रशासन और पुलिस का पहरा रहता है. इस खबर ने पूरे पटना वासियों को झकझोर कर रख दिया. बिहार में गुंडाराज इस कदर फैल गया है कि आम आदमी का जीना दुष्वार हो गया है.
कुछ साल पहले हुई थी बेटे की हत्या
शक्ति यादव ने आगे कहा कि कुछ वर्ष पहले गोपाल खेमका के पुत्र की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. बिहार गुंडाराज की चपेट में है. बिहार की सरकार मौत बांट रही है. इससे पहले सीवान में छह लोगों को गोलियों से भून दिया गया था, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने गोपाल खेमका को तब तक गोलियां मारीं, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई.
मौके पर पहुंची FSL की टीम
घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
Also Read: गोपाल खेमका के भाई ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, गार्ड ने बताई चौंकाने वाली बात!
पुलिस ने क्या कहा ?
इस पूरे मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने बताया, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है.”
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान