तेजस्वी यादव के केक कटिंग पर सियासत

गुरुवार को जब वतेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से वीआइपी नेता मुकेश सहनी के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले , तब उनकी 200 चुनावी सभाएं पूरी होने के उपलक्ष्य में सहनी ने सरप्राइज दिया. सहनी ने कहा कि आपकी 200 चुनावी सभाएं आज पूरी हो चुकी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 1:43 AM
an image

संवाददाता, पटना

चार को पता चल जायेगा मिर्ची किसको लगेगी : चिराग

पटना.

तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के 200 सभा होने पर मिर्ची लगने वाले बयान पर लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा. कहा चार जून को पता चल जायेगा कि मिर्ची किसको लगी.उन्हें थोड़ा सब्र करना चाहिए. उन्होने कहा कि पांच चरणों का मतदान हुआ है, इन पांच चरण के मतदान में 315 से 325 सीटों के आसपास एनडीए पहुंच चुका है.बचे छठे और सातवें चरण के मतदान में एनडीए 400 पार कर लेगी.जो लोग इतने बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, जो 2019 में खाता तक अपना नहीं खोल पाए. इस बार उनका गठबंधन एक सीट जो पिछली बार ये लोग निकाल लिये थे कांग्रेस की, इस बार वह भी सीट हमलोगों के खाते में आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version