सड़क पर बह रहा तालाब का पानी आधा दर्जन मुहल्ले में जलजमाव

patna news: पटना सिटी. वार्ड संख्या 57 के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में स्थित तालाब का पानी सड़क पर बहाने की वजह से आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में जलजमाव की समस्या हो गयी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 19, 2025 12:16 AM
feature

पटना सिटी. वार्ड संख्या 57 के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में स्थित तालाब का पानी सड़क पर बहाने की वजह से आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में जलजमाव की समस्या हो गयी है. स्थिति यह है कि आइडीएच क्वार्टर मार्ग में ओवर फ्लो हो रहे तालाब का पानी भी सड़कों पर बह रहा है. इससे समस्या गंभीर हो गयी है. संकट झेल रहे लोगों ने इसकी शिकायत पार्षद गायत्री गुप्ता और प्रतिनिधि राजू गुप्ता से की है. मामले की जानकारी निगमायुक्त को दी गयी है. पार्षद ने बताया कि निगमायुक्त ने उचित कदम उठाने की बात कही है. पार्षद ने बताया कि तालाब का पानी सड़कों पर बहने की वजह से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का आइडीएच क्वार्टर, नशा मुक्ति केंद्र व संक्रामक रोग अस्पताल मार्ग, साई तकिया रोड, गंगा नगर कॉलोनी समेत अन्य मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति हो गयी है. सड़क भी जर्जर होने की वजह से लोगों को इस मार्ग से आवाजाही करने में परेशानी होती है. जबकि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और आरएमआरआइ आने का यह संपर्क पथ है. पार्षद ने बताया कि इन मुहल्लों में जल निकासी की भी समस्या है. पार्षद प्रतिनिधि के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र आने के मोड़ मेडिकल छात्रावास के पास बना नाला ऊंचा है. जबकि साई तकिया मार्ग में नाला नीचा है. इस कारण से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. नतीजतन धीरे-धीरे पानी निकासी होने से पहले से समस्या है. अब जलजमाव ने इसे और बढ़ा दिया है. अस्पताल के क्वार्टर में रहने वालों की पीड़ा है कि क्वार्टर में पानी जमा हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version