राज्यभर में पुलिसकर्मियों के लिए बनाये जायेंगे पोर्टा हट्स

बिहार पुलिस अब चौक-चौराहों, पिकेट और गश्ती ठिकानों पर ड्यूटी कर रहे जवानों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पोर्टा हट्स लगा रही है.

By RAKESH RANJAN | June 27, 2025 1:26 AM
feature

संवाददाता, पटना बिहार पुलिस अब चौक-चौराहों, पिकेट और गश्ती ठिकानों पर ड्यूटी कर रहे जवानों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पोर्टा हट्स लगा रही है. इसकी शुरुआत पटना जिले से हुई है, चरणबद्ध इस योजना के तहत अगले कुछ महीनों में पूरे राज्य के प्रमुख स्थानों पर इन्हें स्थापित किया जायेगा. यह जानकारी एडीजी (कल्याण) डॉ कमल किशोर सिंह ने दी. पोर्टा हट्स लोहे, फाइबर या मजबूत प्लास्टिक से बने पोर्टेबल छोटे कमरे हैं, जिन्हें ट्रक या ट्रॉली से आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. इनमें बैठने की व्यवस्था, पंखा, लाइट, चार्जिंग प्वाइंट और कई बार छोटा बाथरूम या टॉयलेट भी होता है. इससे जवान धूप, बारिश या ठंड में खुले में खड़े रहने की बजाय आराम से ड्यूटी निभा सकेंगे. एडीजी सिंह ने बताया कि बिहार में करीब सवा लाख पुलिसकर्मी हैं, जिनमें महिला जवानों की संख्या भी अधिक है. खास तौर पर नेचुरल कॉल के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पोर्टा हट्स के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी कामकाजी शर्तें बेहतर की जायेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version