संवादददाता,पटना बंगाल की खाड़ी में हो रहे मौसमी उठापटक की वजह से राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में आंधी-पानी का दौर अभी दो मई तक जारी रह सकता है. प्रदेश में मौसमी हालात ये हैं कि कम से कम अगले तीन दिन तक लू या तपिश महसूस होने के आसार नहींं हैं. अगले 72 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज होने का पूर्वानुमान आइएमडी पटना ने जारी किया है. साथ ही राज्य के कई क्षेत्रों में आंधी-पानी के आसार बने रहने की भी संभावना है.
आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास,औरंगाबाद, गया,नवादा, और दक्षिण-पूर्व के कई जिलों में आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है. इधर रविवार की शाम से सोमवार की शाम तक दरभंगा,मधुबनी, किशनगंज,पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर,सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराइ और सहरसा में 24 से 74 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में केवल केवल लखीसराय,शेखपुरा, बांका और भागलपुर जिले ही ऐसे थे,जहां बारिश नहीं हुई,अन्यथा राज्य के सभी जिलों में कुछ न कुछ जरूर बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में अप्रैल माह में अब तक सामान्य से 119 प्रतिशत अधिक करीब 52 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. सोमवार को राज्य में कही भी लू दर्ज नहीं हुई है. सोमवार को राज्य में सबसे अधिक 40 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान डेहरी में दर्ज किया गया है.
रविवार से सोमवार की दोपहर तक हुई बारिश की वजह से राज्य में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है. पटना में सोमवार को उच्चतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को उच्चतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था. मुजफ्फरपुर में उच्चतम तापमान करीब आठ डिग्री गिरा.. रविवार को यहां 33.8 डिग्री पारा था. सोमवार को उच्चतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसी तरह भागलपुर में बीते रोज की तुलना में उच्चतम तापमान चार डिग्री कम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है