एमजीसीयू में स्नातकोत्तर नामांकन शुरू, 28 मई तक करें आवेदन

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी ने सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By DURGESH KUMAR | May 20, 2025 11:56 PM
an image

पटना: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी ने सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) पीजी 2025 में भाग लिया है, वे 28 मई तक विश्वविद्यालय के https://mgcubcuet.samarth.edu.in/pg/test.php पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 19 पीजी कोर्स में मिलेगा प्रवेश, एमबीए में 50 सीटें: एमजीसीयू कुल 19 पीजी कोर्स संचालित करता है. हर कोर्स में 33 सीटें, जबकि एमबीए (प्रबंधन) में 50 सीटें निर्धारित की गयी हैं. विश्वविद्यालय का फोकस गुणवत्ता आधारित शिक्षा और शोध पर है, जो इसे देश के तेजी से उभरते केंद्रीय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लाकर खड़ा करता है. विज्ञान संकाय में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे विषयों में एमएससी, कला एवं मानविकी संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, सामाजिक कार्य और शिक्षा विषयों में एमए में एडमिशन ले सकते हैं. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के तहत पत्रकारिता एवं जनसंचार में एमए, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में एमएलआइएस, व्यवसाय प्रबंधन में एमबीए और वाणिज्य में एम कॉम की पढ़ाई होती है. जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि एमजीसीयू सिर्फ एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि उत्तर बिहार में उच्च शिक्षा के पुनर्जागरण की धुरी बन रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version