Home बिहार पटना अलग-अलग मामलों में फरार तीन आरोपितों के घर चस्पाया इश्तेहार

अलग-अलग मामलों में फरार तीन आरोपितों के घर चस्पाया इश्तेहार

0
अलग-अलग मामलों में फरार तीन आरोपितों के घर चस्पाया इश्तेहार

मसौढ़ी . मसौढ़ी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में फरार तीन आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया. इसमें थाना कांड संख्या 866/23 के अप्राथमिकी आरोपित सह धनरूआ थाना के थुबापर ग्रामवासी महानंद यादव के पुत्र विशाल कुमार भी शामिल हैं. आरोप था कि बीते 11 दिसंबर, 2023 को कोचिंग जाने के दौरान एक नामजद व चार पांच अन्य आरोपितों ने 18 वर्षीया एक युवती की गोली मार हत्या कर दी थी. इधर पुलिस ने कांड संख्या- 578 / 19 के फरार आरोपित सह थाना के चूल्हाईचक ग्रामवासी रामा यादव के पुत्र मुकेश यादव के घर पर भी इश्तेहार चस्पा किया. बताया जाता है कि एक अगस्त, 2019 को देसी शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर उसने हमला कर दिया था और पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. उधर पुलिस ने सोमवार को थाना कांड 619/18 के फरार आरोपित सह रहमतगंज निवासी चपरासी जी के पुत्र मो हमीद उर्फ खुसनुद के घर पर भी इश्तेहार चस्पा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version