संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग अस्पताल में मंगलवार को ढाई घंटे तक बिजली कटी रही, जिससे अस्पताल का सारा कामकाज ठप हो गया. इससे तपती गर्मी में भर्ती मरीजों का हाल-बेहाल हो गया. मंगलवार को सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक अस्पताल में अचानक बिजली कट गयी. इससे डॉक्टर से मिलने के लिए लाइन में खड़े मरीजों को अंधेरे में इलाज करवाना पड़ा. इसके अलावा सुबह-सुबह बिजली कट जाने से स्थिति ऐसी हो गयी कि मरीजों को पानी के लिए तरसना पड़ा. मरीजों के परिजनों को पानी पीने के लिए दुकानों व पड़ोस के घरों से पानी भरकर लाना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें