Patna News : गर्दनीबाग अस्पताल में ढाई घंटे तक कटी रही बिजली, ठप रहा कामकाज

गर्दनीबाग अस्पताल में मंगलवार को ढाई घंटे तक बिजली कटी रही, जिससे गर्मी में भर्ती मरीजों का हाल-बेहाल हो गया. वहीं, सालभर बाद लगाया गया जेनरेटर भी तकनीकी समस्या के कारण चालू नहीं हो सका.

By Shantanu Raj | April 8, 2025 8:20 PM
an image

संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग अस्पताल में मंगलवार को ढाई घंटे तक बिजली कटी रही, जिससे अस्पताल का सारा कामकाज ठप हो गया. इससे तपती गर्मी में भर्ती मरीजों का हाल-बेहाल हो गया. मंगलवार को सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक अस्पताल में अचानक बिजली कट गयी. इससे डॉक्टर से मिलने के लिए लाइन में खड़े मरीजों को अंधेरे में इलाज करवाना पड़ा. इसके अलावा सुबह-सुबह बिजली कट जाने से स्थिति ऐसी हो गयी कि मरीजों को पानी के लिए तरसना पड़ा. मरीजों के परिजनों को पानी पीने के लिए दुकानों व पड़ोस के घरों से पानी भरकर लाना पड़ा.

तीन महीने पहले शुरू हुआ जेनरेटर भी हो गया बेकार

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version