संवाददाता, पटना:पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बीबीए व बीसीए के सिलेबस में बदलाव होगा. इस संबंध में प्रस्ताव दिये गये हैं. एक कमेटी बना कर बीबीए व बीसीए के सिलेबस को तैयार कर राजभवन के अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. इस संबंध में सीनेट में चर्चा की गयी. सीनेट सदस्यों ने सिलेबस बदलाव पर अपनी मंजूरी दे दी है. पीपीयू कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि नये उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार सिलेबस को अपडेट किया जायेगा, ताकि छात्रों को नौकरी के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें