Pragati Yatra: सुपौल की यात्रा पूरी कर देर शाम पटना पहुंचे मुख्यमंत्री, मंगलवार को करेंगे इस जिले की समीझा

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार सोमवार को सुपौल की यात्रा पूरी कर देर शाम पटना पहुंचे. वे मंगलवार को किशनगंज जिले की योजनाओं का मुआयना एवं समीक्षा करेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | January 21, 2025 1:31 AM
an image

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हैं कि सुपौल जिले के वीरपुर में मौजूदा हवाई अड्डे को उड़ान योजना में शामिल कराने को राज्य सरकार अपना अनुरोध केंद्र सरकार को भेजेगी. वीरपुर स्थित वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हो सकेगा, प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को सुपौल में मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय की स्थापना की जायेगी, इससे लोगों को भूमि निबंधन कार्य में सहूलियत होगी.

सुपौल की यात्रा पूरी कर देर शाम पटना पहुंचे मुख्यमंत्री

सुपौल की यात्रा पूरी कर मुख्यमंत्री देर शाम पटना पहुंचे. वे मंगलवार को किशनगंज जिले की योजनाओं का मुआयना एवं समीक्षा करेंगे. इसके पहले समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2008 में इस इलाके में भीषण बाढ़ आयी थी, जिससे सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला काफी प्रभावित हुआ था. हमलोगों ने हर स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य बड़े पैमाने पर किया था. कर्ज लेकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की गयी. उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही हमलोगों ने बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम किया है. प्रगति यात्रा के क्रम में विभिन्न जिलों का दौरा कर विकासात्मक कार्यों को देख रहे हैं. साथ ही लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं.

बिहार की स्थिति बदली है

बिना किसी का नाम लिये मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले 15 सालों तक जिन लोगों का राज था, उन्होंने कुछ नहीं किया. उस समय बिहार में शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे. अब अपनी जरूरत के मुताबिक पुरुष हो या महिला जब जहां जाना चाहे निडर होकर जा रहे हैं. जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति बदली है. हर क्षेत्र में विकास के काम हो रहे हैं.

Patna News: Railway News: रक्सौल-जयनगर वाया सीतामढ़ी रूट पर चलेगी नई ट्रेन, जानें यात्री कब से कर सकेंगे यात्रा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version