Pragati Yatra: कोहरे की वजह से CM नीतीश की हेलिकॉप्टर यात्रा रद्द, सड़क मार्ग से निकले गोपालगंज, 4 घंटे देर से शुरू होगा कार्यक्रम

Pragati Yatra: सीएम नीतीश आज से प्रगति यात्रा के दूसरे फेज की शुरुआत कर रहे हैं. आज सुबह 10 बजे गोपालगंज में उनका कार्यक्रम था. वह हेलिकॉप्टर से रवाना होने वाले थे. लेकिन, अधिक कोहरा होने की वजह से हेलिकॉप्टर यात्रा रद्द कर दी गई है. वह सड़क मार्ग से गोपालगंज के लिए निकले हैं.

By Aniket Kumar | January 4, 2025 11:39 AM
an image

Pragati Yatra: आज से सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है. इसके तहत वह आज गोपालगंज पहुंचेंगे. इसी बीच सीएम की यात्रा को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है कि कोहरा-धुंध के कारण आसमान साफ नहीं था, इस वजह से सीएम की हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द कर दी गई है. अब वह सड़क मार्ग से गोपालगंज के लिए रवाना हो गए हैं. बीते दिनों राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के लिए ऑफर दिया था. इसके बावजूद नीतीश कुमार ने दूसरे फेज की यात्रा की शुरुआत कर यह स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल नीतीश कुमार एनडीए को लेकर किसी संशय में नहीं हैं. नीतीश की इस यात्रा के बाद 15 जनवरी से एनडीए के सभी पांचों दलों की सामूहिक यात्रा की भी शुरुआत होने वाली है.

1.39 अरब की योजनाओं की देंगे सौगात 

आज प्रगति यात्रा के दूसरे फेज के तहत सीएम नीतीश का कार्यक्रम सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत में सुबह 10 बजे से होना था. लेकिन, सीएम के सड़क मार्ग से आने के कारण करीब चार घंटे देर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सीएम आज गोपालगंज वासियों को 1.39 अरब रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. वह कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मुख्य रूप से वह सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने आइटीआइ भवन का उद्घाटन करेंगे. वहीं रिमोट कंट्रोल से जिले की 61 अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन होगा. जिले के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल तथा अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का भी उद्घाटन होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तालाब, स्वास्थ्य केंद्र तथा स्कूलों का भी होगा जीर्णोद्धार

सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टाेला में अलग-अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन होगा. इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं.

पांच जनवरी को पहुंचेंगे मुजफ्फरपुर

बता दें कि प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गोपालगंज से हो रही है. पांच जनवरी को सीएम मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. छह जनवरी को वैशाली, सात जनवरी को सीवान, आठ जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का आगमन होगा.

ALSO READ: Patna Metro Update: मेट्रो ट्रैक पहुंचा पटना, पटरी बिछाने का काम शुरू, 15 अगस्त से पहले काम पूरा करने में जुटे अधिकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version