Pramod Prem भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव पर भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव समेत तीन लोगों पर आरा के उदवंतनगर थाने में केस भी दर्ज कराया है.
इसको लेकर भोजपुरी अभिनेत्री का कहना है कि हमने 15 जुलाई को तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रियंका उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर प्रियंका ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके बाद ही पूरा मामला सामने आया है. प्रियंका ने प्रमोद प्रेमी यादव पर शादी के बाद छोड़ देने और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. उसका दावा है कि उसके पेट में एक बच्चा था उसे उसने मरवा दिया.
क्या है पूरा मामला?
प्रियंका की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि प्रमोद प्रेमी यादव 2015 में मेरे साथ मंदिर में शादी की थी. शादी के बाद उसने दो बार गर्भपात कराया. इस क्रम में मुझे जब पता चला कि प्रमोद प्रेमी पहले से शादीशुदा है. तो वह हमसे दूर होने लगा. प्रियंका कहना है कि 2012 में मेरी प्रमोद प्रेमी यादव से गोरखपुर की रहने वाली अपनी एक सहेली के साथ हुई थी. इसके बाद आरा आने पर प्रमोद प्रेमी से एक प्रोग्राम में मुलाकात हुई . इसके बाद से हम दोनों संपर्क में आ गए.
प्रियंका ने प्रमोद यादव पर आरोप लगाया कि उसने फिल्मों में काम देने का प्रलोभन दिया था. वह बड़ा स्टार बनाने का उसने आश्वासन दिया था. इसी बीच उसने शादी का प्रस्ताव दिया और 12 मई 2015 को बखोरापुर मंदिर में रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों साथ रहने लगे थे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान