BPSC Protest: प्रशांत किशोर और BPSC अभ्यर्थियों को मिला AIMIM का समर्थन, अध्यक्ष बोले- नहीं होना चाहिए अन्याय
BPSC Protest: एआईएमआईएम पार्टी ने बीपीएससी अभ्यर्थी और प्रशांत किशोर का समर्थन किया है. एआईएमआईएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हम हर कदम पर बीपीएससी अभ्यर्थी के साथ हैं.
By Paritosh Shahi | January 6, 2025 6:16 PM
BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ गया है. सोमवार को पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मुद्दे पर प्रशांत किशोर को बिहार के प्रमुख दलों का समर्थन तो नहीं मिला लेकिन एआईएमआईएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान उनके पक्ष में बयान दिया है. उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की जो खबरे सामने आ रही है, अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है और यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है.”
एआईएमआईएम बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ
एआईएमआईएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, “एआईएमआईएम की रणनीति शुरू से ही साफ है कि अच्छाई को फैलाओ, बुराई को मिटाओ. मगर बिहार सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों के खिलाफ जो दमनकारी नीति अपना रही है वह गलत है. इसमें एआईएमआईएम पूरी तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ है. अभ्यर्थियों की मांग जायज है. बीपीएससी अभ्यर्थियों के खिलाफ जो लाठीचार्ज किया गया है, हम इसकी कड़े तौर पर निंदा करते है. हम उन सभी के साथ खड़े हैं जो अभ्यर्थियों का साथ दे रहे हैं.”
अख्तरुल ईमान ने आगे कहा, “अभ्यर्थियों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. बीपीएससी अभ्यर्थी जिनके कंधे पर कल बिहार की व्यवस्था होगी उनके साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए और फिर से परीक्षा होनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी लड़ाई अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के द्वारा लड़ी जा रही है, उसका वो पूरी तरह समर्थन करते हैं. अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह फेल है. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली सरकार में बेटियों पर लाठी बरसाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी पार्टी खड़ी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.