Video: प्रशांत किशोर को जबरन खींचकर ले गयी पुलिस, थप्पड़ जड़ा, धरनास्थल पर देखिए कैसे हुई झड़प
VIDEO: पटना में प्रशांत किशोर को धरने पर से उठाने गयी पुलिस से जब पीके के समर्थक भिड़ गए. देखिए किस तरह प्रशांत किशेार को उठाकर ले गयी पुलिस
By ThakurShaktilochan Sandilya | January 6, 2025 8:15 AM
70वीं BPSC पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को आखिरकार पुलिस ने धरने पर से जबरन उठा लिया. सोमवार अहले सुबह पुलिसबलों की संख्या गांधी मैदान के उस जगह पर बढ़ने लगी जहां प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. प्रशांत किशोर को पुलिस जबरन उठाने में लग गयी और उनके समर्थक पुलिस को रोकते रहे. आखिरकार प्रशांत किशोर को उठा लिया गया और अस्पताल लेकर प्रशासन की टीम गयी.
प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस पूरे प्रकरण का वीडियो सामने आया है. प्रशांत किशोर कंबल ताने लेटे हुए थे. अचानक पुलिस की हलचल वहां तेज हुई. प्रशांत किशोर उठकर बैठ गए. पुलिसबलों ने प्रशांत किशोर को उठने का आग्रह किया. जब वो नहीं उठे तो पुलिस ने चारो तरफ से उन्हें घेरा और उठाने लगी. इस दौरान प्रशांत किशोर के समर्थक भी पुलिस के आमने-सामने हुए. वो प्रशांत किशोर से लिपट गए और पुलिस को रोकने लगे.
#WATCH | BPSC विरोध प्रदर्शन | बिहार: गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/SBT2GOBrcG
वीडियो में दिख रहा है कि प्रशांत किशोर के समर्थक पुलिस को मना कर रहे हैं कि वो इस तरह जबरन प्रशांत किशोर को नहीं उठाए. पीछे से एक पुलिसकर्मी प्रशांत किशोर पर दोनों हाथों से पकड़ बनाता है और उन्हें उठाने में कामयाब होता है.
#WATCH | BPSC विरोध प्रदर्शन | बिहार: गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/ZL70CHPtVA
प्रशांत किशोर को कड़ी सुरक्षा में लेकर कई पुलिसकर्मी आगे बढ़े. वंदे मातरम के नारे प्रशांत किशोर के समर्थन में लगने लगे. वो पुलिसकर्मियों को कहते दिख रहे हैं कि आराम से उन्हें लेकर जाइए.
#WATCH | बिहार: पटना पुलिस और जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच झड़प हुई।
गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। pic.twitter.com/kmZwftK7gA
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.