Prashant Kishor Vanity Van: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने कहा कि वह छात्रों की मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने प्रशासन से कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्रों से मिलकर उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलकर कोई रास्ता निकाल लेते हैं और वह उस समाधान से सहमत हो जाते हैं, तो हमें अनशन खत्म करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जब तक छात्रों की मांगों का समाधान नहीं निकलता, तब तक अनशन को खत्म करना मुमकिन नहीं है. इसी कड़ी में एक गाड़ी की चर्चा हो रही है वो है पीके की वैनिटी वैन. यह वैन सभी हाईटेक सुविधा से लैस है. लगातार उठ रह सवाल के बीच प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर जवाब दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें