Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने गंगा नहाकर तोड़ा आमरण अनशन, बोले- आज से सत्याग्रह की शुरुआत

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने आखिरकार 15वें दिन गंगा नहाकर आमरण अनशन तोड़ दिया. हालांकि उनका सत्याग्रह जारी रहेगा.

By Radheshyam Kushwaha | January 16, 2025 5:38 PM
feature

Prashant Kishor: बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर बीते 2 जनवरी से अनशन पर चल रहे थे. प्रशांत किशोर ने आखिरकार 15वें दिन गुरुवार को गंगा नदी में स्नान और पूजा-हवन करने के बाद अपना अनशन तोड़ ही दिया. उन्होंने अनशन तोड़ने से पहले महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद केला खाकर अपना अनशन समाप्त किया. हालांकि प्रशांत किशोर का सत्याग्रह जारी रहेगा. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना के मरीन ड्राइव के पास जन सुराज आश्रम में अपना अनशन खत्म किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के बताए रास्ते पर अब आज से सत्याग्रह की शुरुआत करूंगा.

अब टेंट सिटी में रहेंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि अब यह टेंट सिटी ही जन सुराज का पता होगी. यहां जो भी लोग आकर अपनी बात कहना चाहते हैं, वे कह सकते हैं. जन सुराज ने बिहार में सत्याग्रह की शुरुआत कर दी है. बता दें कि पटना के मैरिन ड्राइव पर प्रशांत किशोर का यह टेंट सिटी लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी के मुद्दे पर लड़ाई की शुरुआत प्रशांत किशोर ने नहीं की है, बल्कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आंदोलन को आगे बढ़ाया. लेकिन, सरकार ने पूरे मामले पर संवेदनशीलता नहीं दिखाई. गांधी मैदान में इसको लेकर छात्र संसद भी हुआ. मेरे भरोसे पर छात्र जुटे थे. 29 दिसंबर को पहली बार प्रशासन ने भरोसा तोड़ा, जब छात्रों पर लाठीचार्ज की गयी.

बीपीएससी के मुद्दे पर कोर्ट में सुनवाई

प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक बीपीएससी के मुद्दे पर सरकार ने कोई पहल नहीं की. हमलोग न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे है. आज बीपीएससी रीएग्जाम की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई है. जिसका फैसला भी आज आना है. सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकारी और जन सुराज के वकीलों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई है. यह सुनवाई करीब एक घंटे 20 मिनट तक चली है.

Also Read: Bihar News: वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी पटना-आरा-सासाराम फोरलेन, सोन नदी पर बनेगा सातवां पुल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version