प्रशांत किशोर पटना में कहां करेंगे अनशन? मीटिंग के बाद आज कर सकते हैं घोषणा
BPSC Protest: पटना में प्रशांत किशोर का अनशन जारी है. अब वो अनशन पर कहां बैठेंगे इसे लेकर आज मंगलवार को एक मीटिंग रखी गई है. मीटिंग के बाद पीके घोषणा करेंगे की पटना में किस स्थल पर अपना अनशन जारी रखेंगे.
By Abhinandan Pandey | January 7, 2025 11:02 AM
BPSC Protest: पटना में प्रशांत किशोर का अनशन जारी है. अब वो अनशन पर कहां बैठेंगे इसे लेकर आज मंगलवार को एक मीटिंग रखी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पटना स्थित शेखपुरा हाउस में 51 सदस्यीय टीम की बैठक की जाएगी. जिसमें तय होगा कि प्रशांत किशोर कहां से अपना अनशन जारी रखेंगे. वहीं पुलिस की भी पूरी तैयारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस गर्दनीबाग धरना स्थल के अलावे पीके को कहीं भी धरना नहीं देने देगी.
आज हाईकोर्ट में अर्जी लगा सकते हैं पीके
इधर BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पीके आज पटना हाईकोर्ट में अर्जी लगा सकते हैं. याचिका में कैंडिडेट्स पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की जाएगी. सोमवार को गिरफ्तारी के 15 घंटे बाद सिविल कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिल गई. इसके बाद कल देर शाम पटना स्थित शेखपुरा हाउस में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कोर्ट ने हम लोगों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अनकंडीशनल बेल दी है. ये जनता का समर्थन है. बेऊर जेल में रखने के लिए उन लोगों के पास पेपर ही नहीं था. पेपर के इंतजार में बैठे रहे तब तक कोर्ट का फाइनल निर्णय आ गया.’प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा. मैं अनशन वापस नहीं ले रहा हूं. आधी रात को बैठक होगी, जिसमें अनशन की जगह तय कर मंगलवार को घोषणा करूंगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.