Prashant Kishor: आर-पार के मूड में प्रशांत किशोर, लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा- बच्चे…

Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दें. उन्होंने लालू तेजस्वी मोदी और नीतीश पर निशाना साधते हुए जनता से जन सुराज स्थापित करने का आह्वान किया.

By Rani | June 9, 2025 4:58 PM
an image

Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दें. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में इस बार लालू, नीतीश व मोदी के लिए नहीं, किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है. जनता का राज स्थापित करने के लिए वोट देना है.

लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव पर तंज

प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपलोग अपने बच्चों की चिंता नहीं करते हैं, परंतु नेता अपने बच्चों की चिंता करते हैं. उनका बेटा नौवीं पास हो या न हो, पर उन्हें ‘राजा’ बनाना चाहते हैं, इसलिए आप सब भी अपने बच्चों की चिंता करें. उनकी शिक्षा व रोजगार को लेकर वोट करें. जनता का राज, जन सुराज को स्थापित करें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी व सीएम नीतीश पर भी बोला हमला

प्रशांत किशोर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोट बिहार के लोगों का है, इसलिए फैक्ट्री भी बिहार में लगनी चाहिए. इसके बाद कहा कि इस बार चुनाव में जन सुराज का राज स्थापित हुआ, तो तीन संकल्पों को अवश्य पूरा किया जाएगा. बोले, जनता का राज स्थापित हुआ, तो इस बार छठ में घर आने वाले लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. बच्चे इंग्लिश स्कूल में पढ़ें, इसके लिए सरकार पैसा देगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: सांसद मनोज झा का भाजपा पर तीखा वार, कहा- जातीय जनगणना का दिखावा कर लोगों को…कर रही बीजेपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version