पटना के बेऊर जेल से बाहर निकल गए प्रशांत किशोर, शेखपुरा हाउस में की मीडिया से बातचीत
Prashant Kishor Press Conference: प्रशांत किशोर ने आज रात 8 बजे शेखपुरा हाउस में मीडिया से बात करने की घोषणा की है. बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर उनके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और गिरफ्तारी ने राजनीति में हलचल मचा दी है.
By Anshuman Parashar | January 6, 2025 8:00 PM
Prashant Kishor Press Conference: पटना के गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को सोमवार की सुबह बिहार पुलिस ने अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें सशर्त जमानत मिली थी. हालांकि, प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया. हालांकि अब उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई है. प्रशांत किशोर बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं. उन्होंने शेखपुरा हाउस में मीडिया से बातचीत की.
प्रशांत किशोर ने कहा गुनाह करना मंजूर है
प्रेस वार्ता में प्रशांत किशोर राज्य के विकास, शिक्षा व्यवस्था की खामियों और छात्रों के भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखा. उन्होंने बातचीत में कहा कि गांधी मैंदान जो की एक पब्लिक प्रॉपर्टी है. वहां जाकर अपनी मन की बात रखना और जिस बिहार में गांधी ने सत्याग्रह की अगर वहां सत्याग्रह करना गुनाह है तो हमें वो गुनाह करना मंजूर हैं.
राजनीतिक हलकों में गर्म चर्चा
प्रशांत किशोर के आंदोलन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. कुछ दल इसे छात्रों और जनता से जुड़ा मुद्दा मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे राजनीतिक प्रचार का माध्यम बता रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. प्रशांत किशोर बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं. उन्होंने शेखपुरा हाउस में मीडिया से बातचीत की.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.