तेजस्वी क्यों नहीं करते निशांत की एंट्री का विरोध? प्रशांत किशोर ने किया खुलासा, CM नीतीश का किया बचाव

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों पर जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने विराम लगाने की कोशिश की है. गोपालगंज में उन्होंने साफ कहा कि निशांत न पहले राजनीति में थे, न आगे कभी आएंगे. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर परिवारवाद फैलाने का आरोप भी लगाया.

By Abhinandan Pandey | June 19, 2025 10:37 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस बार निशाने पर हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार. उनके राजनीति में आने की अटकलों पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. गोपालगंज में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि “निशांत कुमार अब तक राजनीति में नहीं आए हैं और न ही भविष्य में आएंगे. यह सिर्फ अफवाह है, जिसे परिवारवाद से घिरे नेता हवा दे रहे हैं.”

‘नीतीश कुमार का बेटा भी राजनीति में आए…’

प्रशांत किशोर ने सीधे-सीधे राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “जिन लोगों पर खुद परिवारवाद का आरोप है, वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार का बेटा भी राजनीति में आए, ताकि वे कह सकें कि हम ही अकेले नहीं हैं. पूरे बिहार में यही चल रहा है. लेकिन यह झूठ है, और जनता समझती है कि सच्चाई क्या है.”

‘हमाम में सब नंगे हैं…’

पीके ने दावा किया कि यह अफवाह तेजस्वी जैसे नेताओं द्वारा फैलाई जा रही है ताकि ‘हमाम में सब नंगे हैं’ वाली कहावत चरितार्थ हो जाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी खुद विरासत में राजनीति पाने वाले नेता हैं, जिनके पास कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है.

‘नीतीश अपने बेटे को राजनीति में नहीं लाएंगे’

हाल ही में जेडीयू के एक सांसद द्वारा निशांत कुमार को नालंदा से चुनाव लड़ने का न्योता दिए जाने पर भी प्रशांत किशोर ने कहा, “यह केवल दिखावे की बात है. इसमें नीतीश कुमार की सहमति नहीं है. मैं उन्हें जानता हूं, वे अपने बेटे को राजनीति में नहीं लाना चाहते.”

गौरतलब है कि निशांत कुमार सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं और अब तक राजनीति से दूरी बनाए रखी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनके नाम को हवा देना विपक्षी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में परिवारवाद बनाम जन सरोकार की बहस एक बार फिर गर्मा गई है.

Also Read: जनसुराज पार्टी से CM फेस का नाम आया सामने, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बड़ी जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version