‘नीतीश कुमार का बेटा भी राजनीति में आए…’
प्रशांत किशोर ने सीधे-सीधे राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “जिन लोगों पर खुद परिवारवाद का आरोप है, वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार का बेटा भी राजनीति में आए, ताकि वे कह सकें कि हम ही अकेले नहीं हैं. पूरे बिहार में यही चल रहा है. लेकिन यह झूठ है, और जनता समझती है कि सच्चाई क्या है.”
‘हमाम में सब नंगे हैं…’
पीके ने दावा किया कि यह अफवाह तेजस्वी जैसे नेताओं द्वारा फैलाई जा रही है ताकि ‘हमाम में सब नंगे हैं’ वाली कहावत चरितार्थ हो जाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी खुद विरासत में राजनीति पाने वाले नेता हैं, जिनके पास कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है.
‘नीतीश अपने बेटे को राजनीति में नहीं लाएंगे’
हाल ही में जेडीयू के एक सांसद द्वारा निशांत कुमार को नालंदा से चुनाव लड़ने का न्योता दिए जाने पर भी प्रशांत किशोर ने कहा, “यह केवल दिखावे की बात है. इसमें नीतीश कुमार की सहमति नहीं है. मैं उन्हें जानता हूं, वे अपने बेटे को राजनीति में नहीं लाना चाहते.”
गौरतलब है कि निशांत कुमार सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं और अब तक राजनीति से दूरी बनाए रखी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनके नाम को हवा देना विपक्षी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में परिवारवाद बनाम जन सरोकार की बहस एक बार फिर गर्मा गई है.
Also Read: जनसुराज पार्टी से CM फेस का नाम आया सामने, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बड़ी जानकारी