Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में प्रशांत किशोर, सीएम के गृह गांव से शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी करते हुए जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह गांव कल्याण बीघा से नए अभियान का ऐलान कर दिया है. हरनौत प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों से अब सीधे सवाल पूछे जाएंगे और जन समर्थन लिया जाएगा.
By Radheshyam Kushwaha | April 27, 2025 5:31 PM
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में प्रशांत किशोर है. प्रशांत किशोर अब सीएम नीतीश कुमार के गृह गांव कल्याण बीघा से हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे. प्रशांत किशोर ने बताया कि ‘जन सुराज हस्ताक्षर अभियान’ के तहत कार्यकर्ता हर घर जाएंगे और तीन बड़े मुद्दों पर जनता से राय लेंगे. पहला बड़ा मुद्दा में 94 लाख परिवारों को दो लाख रुपये मिले या नहीं?, दूसरे बड़े मुद्दे में महादलित-दलित परिवारों को जमीन मिली या नहीं. तीसों बड़े मुद्दे में भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूरा हुआ या नहीं. उन्होंने कहा कि जनता से इन सवालों पर लिखित समर्थन लिया जाएगा, जो आने वाले चुनावी एजेंडा का आधार बनेगा.
243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जनसुराज न किसी पार्टी से गठबंधन करेगा और न ही समझौता. जनसुराज पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा हम कुर्सी के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि देश की अखंडता के लिए आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाना जरूरी है. इस पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
नीतीश के गढ़ से सीधी टक्कर
मुख्यमंत्री के गांव से अभियान शुरू कर प्रशांत किशोर ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वे सत्ता के केन्द्र को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जनसुराज का यह अभियान आने वाले चुनावी माहौल में बड़ा बदलाव ला सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.