पटना . पटना जंक्शन के समीप टाटा पार्क ऑटो स्टैंड गेट-1 से प्रीपेड ऑटो की सेवा वापस से शुरू की गयी है. शुक्रवार को टाटा पार्क में सुचारू रूप से वाहनों का परिचालन करने के लिए प्रीपेड बूथ का निर्माण भी किया गया था. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने बताया कि साल 2018-19 में दूध मार्केट टूटने के बाद टाटा पार्क से प्रीपेड ऑटो की व्यवस्था खत्म कर दी गयी थी. इससे पटना जंक्शन से आने-जाने वाले पैसेंजरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं बूथ का उद्घाटन कर रहे ऑटो संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि टाटा पार्क में ऑटो प्रीपेड बूथ की पहचान 2010 दूध मार्केट के पास से शुरू की गयी थी. लेकिन स्टेशन के नवीनीकरण और दूध मार्केट के टूट जाने की वजह से यह सेवा 2018 से बंद कर दी गयी थी. पप्पू यादव ने यह भी बताया कि इस सेवा के शुरू होते ही 200 से अधिक यात्रियों ने प्री पेड बूथ से ऑटो बुक करवाकर यात्रा की. 24 घंटा तक संचालित होने वाली इस व्यवस्था में 400 रिजर्व ऑटो का परिचालन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें