पटना . राजधानी में पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क के बाद एयरपोर्ट मल्टी पार्किंग में प्रीपेड ऑटो की व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गयी है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा व पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया . इस मौके पर ऑटो संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि करीब 7 साल के बाद इस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर करीब 70-100 की संख्या में प्रीपेड ऑटो का परिचालन किया जायेगा. एयरपोर्ट से चलने वाले प्रीपेड ऑटो चालकों को ड्रेस कोड पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. चालकों को एयरपोर्ट से ऑटो का परिचालन करने के लिए अपने सभी दस्तावेज को एयरपोर्ट एथोरिटी के पास जमा करके रखना होगा. वहीं ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि एयरपोर्ट से चलने वाले ऑटो चालकों को अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें