प्रधानमंत्री काम का हिसाब नहीं दे रहे : शिवानंद

राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि देश की मूलभूत समस्याओं को लेकर भाजपा के पास कोई दृष्टि नहीं है? क्या मुसलमानों से हिंदुओं को डराकर उनको अपने पक्ष में ले आने के सिवाय भाजपा का कोई एजेंडा नहीं है ?

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:38 AM
feature

संवाददाता, पटना राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि देश की मूलभूत समस्याओं को लेकर भाजपा के पास कोई दृष्टि नहीं है? क्या मुसलमानों से हिंदुओं को डराकर उनको अपने पक्ष में ले आने के सिवाय भाजपा का कोई एजेंडा नहीं है ? पिछले 10 वर्षों में आपने क्या किया? इसकी कोई जानकारी प्रधानमंत्री या अमित शाह नहीं दे रहे हैं. शिवानंद ने कहा कि देश बहुत गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ है. बेरोजगारी चरम पर है? लोगों के पास काम नहीं है? इसलिए जेब में पैसे नहीं हैं. यही वजह है कि बाजार में मंदी है. कहा कि समस्याओं से निबटने के लिए उनकी क्या योजना है, यह भाजपा नहीं बता रही है. शिवानंद ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री अपनी शपथ के अनुसार देश की संपूर्ण आबादी को एक नजर से देख रहे हैं? बल्कि प्रधानमंत्री जिस भाषा में जैसी बात बोल रहे हैं, उस पर शर्मिंदगी का ही एहसास होता है. तमाम महापुरुषों को जन्म देने वाले इस देश के प्रधानमंत्री नफरत फैलाने वाली बात, जिस भाषा में बोल रहे हैं, उससे सर शर्म से झुक जाता है. इसलिए हम लोग कह रहे हैं कि देश को बचाने के लिए इस सरकार को इस चुनाव में पराजित करना ही आपधर्म और सच्ची देशभक्ति है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version