Bihar News: 5 दिन की रिमांड पर भेजे गये इनकम टैक्स कमिश्नर समेत 5 आरोपी, 10 लाख रिश्वत लेने का है आरोप

प्रधान आयकर आयुक्त संतीश कुमार समेत पांच आरोपियों को दस लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इन सभी को बुधवार को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है.

By Anand Shekhar | August 28, 2024 5:17 PM
an image

Bihar News: 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार प्रधान आयकर आयुक्त संतीश कुमार समेत पांच आरोपियों को बुधवार को पटना में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया. जहां सीबीआई ने कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर देने की मांग की. पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद कोर्ट ने उन्हें पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया पांचों आरोपी अगले पांच दिन तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे.

सीबीआई ने आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार, झारखंड के कोयला व्यापारी गुरुपाल सिंह, बिचौलिया डॉक्टर प्रणय और अशोक कुमार चौरसिया के साथ-साथ गुरुपाल सिंह के प्रतिनिधि राजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को विशेष न्यायाधीश अविनाश कुमार की अदालत में पेश किया. अदालत ने सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लिया.

सीबीआई ने मांगी थी सात दिन की रिमांड

सीबीआई ने सभी आरोपियों से हिरासत में पूछताछ के लिए 7 दिन की पुलिस रिमांड देने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. ​​अर्जी पर विचार करने के बाद कोर्ट ने पांचों आरोपियों को हिरासत में पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया. इन पांचों को सोमवार दोपहर को वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey : सरकारी जमीन पर बना लिया मकान तो सर्वे के बाद क्या होगा?

क्या है मामला

यह पूरा मामला रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ है. 27 अगस्त 2024 को सीबीआई की दिल्ली अपराध निरोधक शाखा ने आरोपी आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त संतोष कुमार को गुरुपाल सिंह के प्रतिनिधि राजीव कुमार के साथ पटना में कोयला व्यापारी गुरुपाल सिंह को टैक्स में राहत देने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इस मामले में सीबीआई ने कोयला व्यापारी गुरुपाल सिंह, बिचौलिए डॉ. प्रणय और अशोक कुमार चौरसिया को धनबाद से गिरफ्तार किया था.

ये वीडियो भी देखें: पटना के पुनपुन में बड़ा हादसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version