Patna News: पटना के मसौढ़ी में अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में निजी विद्यालय का प्राचार्य गिरफ्तार
Patna News:पटना जिले में मसौढ़ी के एक निजी विद्यालय के प्राचार्य को उस विद्यालय में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
By Puspraj Singh | August 27, 2024 2:54 PM
Patna News:पटना जिले में मसौढ़ी के एक निजी विद्यालय के प्राचार्य को उस विद्यालय में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में छात्र के पिता ने मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पिता ने आरोप लगाया है कि उसके 12 वर्षीय पुत्र और एक अन्य छात्र के साथ प्राचार्य ने रविवार की दोपहर अप्राकृतिक यौनाचार किया है.
रविवार को घर की सफाई के बहाने बुलाकर किया कुकृत्य
जानकारी के मुताबिक मुहल्ले के दो छात्र (12 वर्ष और 14 वर्ष) एक निजी विद्यालय में एक साथ कक्षा 3 में पढ़ते हैं. यह विद्यालय आवासीय है. आरोप यह है कि प्राचार्या उन्हे अपने घर की साफ सफाई के बहाने से बुलाया और उनके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. जब छात्र अपने घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी अभिभावकों से प्राचार्य के द्वारा की गए कुकृत्य की शिकायत की.
थानाध्यक्ष कुमार यदुवेंदु ने बताया कि लड़के के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करके प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.