पटना. राज्य में भू-अर्जन की समस्याओं को दूर करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुख्यालय से आला अधिकारी जिला भू-अर्जन कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. इसकी जिम्मेदारी विभाग के सचिव गोपाल मीणा, भू-अर्जन निदेशालय के निदेशक कमलेश कुमार सिंह और भू-अर्जन निदेशालय के सहायक निदेशक आजीव वत्सराज को सौंपी गयी है. इसका मकसद राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए तेजी से भू-अर्जन पूरा करवाना है. इससे राज्य के विकास में तेजी आयेगी. सूत्रों के अनुसार जिला भू-अर्जन कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख, पंजीयों, कैशबुक, रैयतों को लंबित भुगतान का विवरण, कोर्ट में लंबित मुकदमों सहित परियोजनाओं के लिए जरूरी जमीन के विवरण का अध्ययन किया जायेगा. इसे लेकर सभी जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को सभी कागजातों की अद्यतन तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन की अनुपलब्धता को लेकर लगातार शिकायतें आने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह कदम उठाया है.
संबंधित खबर
और खबरें