भगवान महावीर 2625वीं जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली जायेगी शोभा यात्रा

भगवान महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाया जायेगा. इस मौके पर जैन संघ की ओर से भगवान की शोभा यात्रा 10 अप्रैल सुबह आठ बजे जैन मंदिर मीठापुर से निकली जायेगी. इस बात की जानकारी जैन संघ (पटना) के अध्यक्ष प्रदीप जैन कोठारी ने मंगलवार को दी.

By SUBODH KUMAR | April 7, 2025 7:34 PM
an image

जैन संघ पटना और पटना जैन श्वेताम्बर श्री संघ की तैयारी अंतिम चरण में पटना. भगवान महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाया जायेगा. इस मौके पर जैन संघ की ओर से भगवान की शोभा यात्रा 10 अप्रैल सुबह आठ बजे जैन मंदिर मीठापुर से निकली जायेगी. इस बात की जानकारी जैन संघ (पटना) के अध्यक्ष प्रदीप जैन कोठारी ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा भिखारी ठाकुर पुल, शहीद स्मारक, आर. ब्लॉक, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलंबर, मौर्या लोक (डाक बंगला रोड), एक्जीबिशन रोड, पीरमुहानी एवं कदमकुआ होते हुए दिगंबर जैन मंदिर कांग्रेस मैदान पर संपन्न होगी. देर शाम बिहार चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सभागार में जैन समाज के बच्चों एवं महिला कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. यह कार्यक्रम जैन संघ की महिला प्रकोष्ठ की आेर से प्रस्तुत किया जायेगा. पटना जैन श्वेताम्बर श्री संघ की ओर से भी निकाली जायेगी शोभा यात्रा : भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक के मौके पर 10 अप्रैल को पटना जैन श्वेताम्बर श्री संघ की ओर से शोभा-यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस बात की जानकारी शोभा यात्रा के संयोजक रंजन कुमार जैन (बैद) ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि भगवान महावीर की सवारी श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर (नागेश्वर कॉलोनी) बाकरगंज से प्रातः आठ बजे से प्रारंभ होकर ठाकुरबाड़ी रोड, नाला रोड, कांग्रेस मैदान (दिगंबर जैन मंदिर), राजेन्द्र पथ, कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, होते हुए ओसवाल भवन (चौथा तल्ला नारायण प्लाजा) पहुंचेगी. इसके बाद भगवान की पंचकल्याणक पूजा, आरती एवं साधर्मी वात्सल्य का कार्यक्रम नारायण प्लाजा में विधिवत संपन्न होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version