नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि के कुलपति बने प्रो सचिन

नयी दिल्ली स्थित थिंक-टैंक रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आरआइएस) के महानिदेशक प्रो सचिन चतुर्वेदी को नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि को नया कुलपति बनाया गया है.

By DURGESH KUMAR | May 21, 2025 12:24 AM
an image

राजगीर(नालंदा). नयी दिल्ली स्थित थिंक-टैंक रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आरआइएस) के महानिदेशक प्रो सचिन चतुर्वेदी को नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि को नया कुलपति बनाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इनके नाम पर मुहर लगा दी हैं. वे बुधवार को योगदान करेंगे. प्रो सचिन चतुर्वेदी व्यापार, निवेश के अलावा डब्ल्यूटीओ, विकास वित्त, एसडीजी और दक्षिण-दक्षिण सहयोग से जुड़े विकास अर्थशास्त्र से संबंधित मुद्दों पर काम कर चुके हैं. वे भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य भी हैं. प्रो सचिन चतुर्वेदी द्वारा 20 से अधिक पुस्तकों का लेखन, संपादन किया गया है. प्रो सचिन चतुर्वेदी येल विश्वविद्यालय (2009-2010) में मैकमिलन सेंटर फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स में ग्लोबल जस्टिस फेलो भी रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version