Patna News: गंगा पाथ-वे समेत पटना की ये 4 परियोजनाएं जल्द होंगी पूरी, ACS ने काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

Patna News: मीठापुर-महुली, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, बख्तियारपुर-ताजपुर और पटना में गंगा पाथ-वे का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. रविवार को अपर मुख्य सचिव ने इन योजनाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

By Anand Shekhar | October 27, 2024 10:35 PM
an image

Patna News: पटना की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड, कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल, बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन और गंगा पाथ-वे का निर्माण जल्द पूरा होगा. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने अधिकारियों को रविवार को सभी परियोजनाओं का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं का समाधान कर निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

बाधाओं का तत्काल होगा समाधान

अपर मुख्य सचिव ने सबसे पहले मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड परियोजना की समीक्षा की और कहा कि परियोजना की प्रगति में किसी भी प्रकार की बाधा को तत्काल उनके संज्ञान में लाया जाए. उन्होंने कहा कि इसका तत्काल समाधान किया जाएगा. इसके बाद उन्होंने कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का जायजा लिया. उन्होंने बिदुपुर को पटना से जोड़ने वाले डाउन रैंप का भी निरीक्षण किया. इसके बाद परियोजना से संबंधित एक प्रेजेंटेशन उनके समक्ष दिया गया. उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. यह परियोजना छह लेन का केबल स्टैंड ब्रिज है जिसका निर्माण देव और एलएंडटी द्वारा किया जा रहा है.

निर्धारित समय में परियोजना पूरा करने का निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने बख्तियारपुर से ताजपुर तक निर्माणाधीन गंगा पुल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया. इस परियोजना में आरओबी के निर्माण पर चर्चा की गई. उन्होंने अधिकारियों को रेलवे के अधिकारियों से संपर्क कर इसके निर्माण के लिए आवश्यक सहमति प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने गंगा पाथ-वे परियोजना का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में मौसम के बदलाव से किसान चिंतित, जानें कब तक आसमान में छाया रहेगा बादल

ये रहे मौजूद

इस निरीक्षण के दौरान विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सहित निगम के मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण चंद्र गुप्ता, महाप्रबंधक और परियोजनाओं के उपमहाप्रबंधक भी उपस्थित रहे.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version