बिहार में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा: इन दो जिलों में शुरू होगा कॉरिडोर का काम

Green Energy: ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की स्थापना के लिए बिजली कंपनी की ट्रांसमिशन लाइन बिछाने की संभावना तलाशनी शुरू हो गई है. यह लाइन उन इलाकों में बिछेगी जहां अक्षय ऊर्जा अधिक मात्रा में उपलब्ध है.

By Rani | July 12, 2025 3:57 PM
an image

Green Energy: ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की स्थापना के लिए बिजली कंपनी की ट्रांसमिशन लाइन बिछाने की संभावना तलाशनी शुरू हो गई है. यह लाइन उन इलाकों में बिछेगी जहां अक्षय ऊर्जा अधिक मात्रा में उपलब्ध है. जानकारी है कि लखीसराय के कजरा में बन रही देश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना पूरा होने के बाद ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के लिए ट्रांसमिशन लाइन का काम शुरू होगा.

ग्रीन एनर्जी के बारे में जानें

बता दें कि ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की अवधारणा सितंबर 2012 में आई थी. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस संबंध में एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपा था. इसके तहत जिस क्षेत्र में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा या जल विद्युत से संबंधित इकाई है और जहां अक्षय ऊर्जा का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है, वहां ऐसी ट्रांसमिशन लाइनों की व्यवस्था होनी चाहिए जो सिर्फ अक्षय ऊर्जा का ही संचरण करे. इसके लिए राज्यों को अपने स्तर पर ट्रांसमिशन लाइनों की व्यवस्था करनी चाहिए.

बांका और लखीसराय में शुरू हो सकता काम

मिली जानकारी के अनुसार बांका और लखीसराय में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर पर काम शुरू होने की संभावना है. लखीसराय के कजरा में देश की सबसे बड़ी बैटरी स्टोरेज सौर ऊर्जा उत्पादन इकाई की स्थापना हो रही है. यहां दो इकाइयां स्थापित की जा रही हैं. इसके तहत पहले चरण में स्थापित की जा रही इकाई की उत्पादन क्षमता 185 मेगावाट है. जबकि दूसरे चरण में स्थापित की जाने वाली इकाई की क्षमता 116 मेगावाट है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अक्षय ऊर्जा की प्रचुरता

इसके परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा की प्रचुरता होगी. बांका में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा उपलब्ध है और ऐसे में यहां भी ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की पूरी संभावना जताई जा रही है. जानकारी मिली है कि बिजली कंपनी उन क्षेत्रों की पहचान कर रही है जहां ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर शुरू किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar New Bridge: इस नदी पर बनेगा 50 गांवों को जोड़ने वाला समदा पुल, 17 करोड़ की लागत से होगा निर्माण  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version