फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में राम जानकी मंदिर के पास बुधवार रात चोरों के गिरोह ने एक महिला शिक्षिका के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने कई गोदरेज और बक्सा तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, करीब 50 से 60 हजार नकद रुपए, कीमती बर्तन, कपड़े, एजुकेशनल सर्टिफिकेट और जमीन से संबंधित जरूरी कागजात चोरी कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बेऊर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार एफएसएल टीम के माध्यम से वैज्ञानिक ढंग से जांच की जा रही है. पीड़ित शिक्षिका राधा कुमारी बिहटा स्थित एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित हैं. उनके देवर अमलेश कुमार ने बताया कि परिवार के कई सदस्य बीमार हैं, जिस कारण अस्पताल आना-जाना लगा रहता है. बुधवार को सभी अस्पताल गये थे और घर बंद था. गुरुवार सुबह चोरी का पता चला. अमलेश कुमार ने गांव के ही अपने चाचा सुरेश राय और उनके बेटों मिथलेश व कमलेश पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पहले से उनके बीच जमीन का विवाद चल रहा है और चाचा ने उनके हिस्से की कई संपत्तियां भी बेच दी हैं. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार शाह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें