बाहर खाने का इंतजाम अंदर चल रहा था देह व्यापार, पटना के इस रेस्टोरेंट से 4 लड़कियों का रेस्क्यू
Patna News: पटना पुलिस ने एक फैमिली रेस्टोरेंट में छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. यह रेस्टोरेंट बाढ़ इलाके में स्थित था और यहां कई सालों से अवैध धंधा चल रहा था.
By Abhinandan Pandey | January 27, 2025 10:24 AM
Patna News: पटना पुलिस ने एक फैमिली रेस्टोरेंट में छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. यह रेस्टोरेंट पटना से सटे बाढ़ में स्थित था और यहां पर कई दिनों से अवैध धंधा चल रहा था. पुलिस ने रेस्टोरेंट के अंदर कई प्राइवेट केबिन बने हुए पाए, जहां पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने यहां से तीन कपल्स को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. साथ हीं इस चंगुल में फंसी 4 लड़कियों का रेस्क्यू भी किया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट की मालकिन को भी हिरासत में ले लिया है और रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई पटना पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है और इससे शहर में अवैध धंधों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.
कई सालों से चल रहा था यहां देह व्यापार का धंधा
इस रेस्टोरेंट में छापेमारी की खबर मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ यहां इकट्ठा हो गई थी. पुलिस ने यहां जुटे लोगों को संभाला और फिर उन्हें हटाकर हिरासत में लिए गए लोगों को अपने साथ थाने ले गई. एएसपी-1 राकेश कुमार ने बताया कि ‘कई दिनों से रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध धंधे की सूचना मिल रही थी. यहां कई सालों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ जुट गई थी. जिसे हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है.
बिहार के छपरा जिले में भी शनिवार को एक बड़ा जिस्मफरोशी धंधे का खुलासा हुआ था. भगवान बाजार थाना पुलिस ने जंक्शन रोड स्थित फौजी होटल में छापेमारी की और एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. होटल के कमरे से आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद की गई थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई जहां पूछताछ की गई.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.