Patna News: पटना में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 5 लड़कियों को मुक्त कराया है. इस मामले में होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह की महिला सरगना की तलाश जारी है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
जक्कनपुर थाने की पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि इलाके में होटल संचालक देह व्यापार चला रहे हैं. सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक अभिनव के नेतृत्व में कंकड़बाग थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. पुलिस ने करबिगहिया इलाके के एक दर्जन से अधिक होटलों में यह छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने होटल संचालक के चंगुल से कई जोड़ों के साथ देह व्यापार में लिप्त दो लड़कियों को छुड़ाया.
तीन प्रेमी जोड़े भी हिरासत में
जक्कनपुर थाना प्रभारी रितु राज सिंह के मुताबिक, पुलिस को इलाके में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां से 5 लड़कियों और अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि प्रेम प्रसंग के चलते 3 जोड़े घर से भाग गए हैं, जिसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है.
नौकरी का झांसा देकर धंधे में धकेला
पूछताछ में दो लड़कियों ने बताया कि गिरफ्तार होटल संचालक उदय कुमार सिंह ने उन्हें नौकरी का लालच देकर सेक्स रैकेट में धकेला था. दोनों तीन दिन पहले होटल में आई थीं. होटल संचालक उदय सिंह ग्राहकों को बुलाता था, जिसके बदले में वह अपना कमीशन काटकर लड़कियों को साप्ताहिक भुगतान देने का वादा करता था.
Also Read : CM Nitish हुए खुश! बजट में बिहार को विशेष सौगात देने के लिए पीएम मोदी को कह दी ये बात
सरगना की तलाश जारी
पटना पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई लड़कियां बिहार और दूसरे राज्य की हैं, जिन्हें न्यायिक प्रक्रिया के बाद घर भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस ने इस देह व्यापार के धंधे को चलाने वाले होटल संचालक उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस रैकेट की मास्टरमाइंड यानी कम उम्र की लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर सप्लाई करने वाली महिला की भी तलाश कर रही है.
Also Read : IIT Patna: बजट में IIT पटना को मिली बड़ी सौगात, जानें अभी चल रहे कितने विभाग और क्या है रैंकिंग
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान