Patna News: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को देह व्यापार में धकेला, पटना पुलिस ने होटल में छापेमारी कर बचाया

Patna News: पटना के करबिगहिया में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार किया है और 5 लड़कियों को भी छुड़ाया है.

By Anand Shekhar | February 1, 2025 5:52 PM
an image

Patna News: पटना में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 5 लड़कियों को मुक्त कराया है. इस मामले में होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह की महिला सरगना की तलाश जारी है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

जक्कनपुर थाने की पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि इलाके में होटल संचालक देह व्यापार चला रहे हैं. सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक अभिनव के नेतृत्व में कंकड़बाग थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. पुलिस ने करबिगहिया इलाके के एक दर्जन से अधिक होटलों में यह छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने होटल संचालक के चंगुल से कई जोड़ों के साथ देह व्यापार में लिप्त दो लड़कियों को छुड़ाया.

तीन प्रेमी जोड़े भी हिरासत में

जक्कनपुर थाना प्रभारी रितु राज सिंह के मुताबिक, पुलिस को इलाके में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां से 5 लड़कियों और अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि प्रेम प्रसंग के चलते 3 जोड़े घर से भाग गए हैं, जिसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है.

नौकरी का झांसा देकर धंधे में धकेला

पूछताछ में दो लड़कियों ने बताया कि गिरफ्तार होटल संचालक उदय कुमार सिंह ने उन्हें नौकरी का लालच देकर सेक्स रैकेट में धकेला था. दोनों तीन दिन पहले होटल में आई थीं. होटल संचालक उदय सिंह ग्राहकों को बुलाता था, जिसके बदले में वह अपना कमीशन काटकर लड़कियों को साप्ताहिक भुगतान देने का वादा करता था.

Also Read : CM Nitish हुए खुश! बजट में बिहार को विशेष सौगात देने के लिए पीएम मोदी को कह दी ये बात

सरगना की तलाश जारी

पटना पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई लड़कियां बिहार और दूसरे राज्य की हैं, जिन्हें न्यायिक प्रक्रिया के बाद घर भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस ने इस देह व्यापार के धंधे को चलाने वाले होटल संचालक उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस रैकेट की मास्टरमाइंड यानी कम उम्र की लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर सप्लाई करने वाली महिला की भी तलाश कर रही है.

Also Read : IIT Patna: बजट में IIT पटना को मिली बड़ी सौगात, जानें अभी चल रहे कितने विभाग और क्या है रैंकिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version