जक्कनपुर थाना, महिला थाना समेत अन्य नजदीकी थानों ने मिल कर पुराना बस स्टैंड स्थित दो होटलों में छापेमारी की गयी. दोनों होटलों से छह लड़के व पांच महिलाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना लाया है. वहीं, मंगलम होटल के मालिक रिपु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गणपति होटल का मालिक विजय कुमार फरार हो गया. दोनों बिग्रहपुर के रहने वाले हैं. सदर एसडीपीओ अभिनव ने बताया कि दोनों होटल के मालिकों के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल महिलाओं से पूछताछ कर रही है. एक महिला ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में पुलिस को बयान दिया है. उसी के आधार पर केस दर्ज कर रिपु प्रसाद को जेल भेजा गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि बीते दिनों एक नाबालिग लड़की ने अपने सास, पति और भैंसूर के खिलाफ देह व्यापार कराने का मामला दर्ज करवाया था. इसी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गयी है. पूछताछ के बाद परिजनों को बुला कर पुलिस बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. थानेदार रितुराज कुमार ने कहा कि मंगलम होटल के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गणपति होटल का मालिक फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें