दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ऑनर गिरफ्तार

जक्कनपुर थाना, महिला थाना समेत अन्य नजदीकी थानों ने मिल कर पुराना बस स्टैंड स्थित दो होटलों में छापेमारी की गयी.

By KUMAR PRABHAT | May 20, 2025 1:20 AM
an image

जक्कनपुर थाना, महिला थाना समेत अन्य नजदीकी थानों ने मिल कर पुराना बस स्टैंड स्थित दो होटलों में छापेमारी की गयी. दोनों होटलों से छह लड़के व पांच महिलाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना लाया है. वहीं, मंगलम होटल के मालिक रिपु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गणपति होटल का मालिक विजय कुमार फरार हो गया. दोनों बिग्रहपुर के रहने वाले हैं. सदर एसडीपीओ अभिनव ने बताया कि दोनों होटल के मालिकों के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल महिलाओं से पूछताछ कर रही है. एक महिला ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में पुलिस को बयान दिया है. उसी के आधार पर केस दर्ज कर रिपु प्रसाद को जेल भेजा गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि बीते दिनों एक नाबालिग लड़की ने अपने सास, पति और भैंसूर के खिलाफ देह व्यापार कराने का मामला दर्ज करवाया था. इसी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गयी है. पूछताछ के बाद परिजनों को बुला कर पुलिस बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. थानेदार रितुराज कुमार ने कहा कि मंगलम होटल के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गणपति होटल का मालिक फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार दलाल भटकी लड़की व नाबालिग को नौकरी दिलाने समेत तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते थे. इसके बाद होटलों में ले जाते थे और फिर देह व्यापार का धंधा करवाते थे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया जाता था. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में रैकेट में शामिल अन्य शातिरों के बारे में पता चला है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, गिरफ्तार दोनों मालिकों के अवैध संपत्ति की भी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version