बिहटा एयरपोर्ट को इस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखने की मांग, सैकड़ों लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Bihta International Airport: बिहटा एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर जनआंदोलन तेज हो गया है. सैकड़ों लोगों ने वीर कुंवर सिंह के नाम पर एयरपोर्ट रखने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान और बिहार के गौरव के लिए जरूरी है.

By Anshuman Parashar | March 28, 2025 3:39 PM
an image

Bihta International Airport, मोनु कुमार मिश्रा : बिहार के पटना जिला में बिहटा प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग शामिल हुए. इस धरने का उद्देश्य बिहटा में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की मांग को सरकार तक पहुंचाना था.

वीर कुंवर सिंह को सम्मान देने की मांग

धरने में उपस्थित वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया और कहा कि 1857 की क्रांति में उनकी भूमिका अमिट रही है. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि यदि इस हवाई अड्डे का नाम वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा जाता है, तो यह न केवल उनके बलिदान को उचित सम्मान देगा बल्कि बिहार के ऐतिहासिक गौरव को भी बढ़ाएगा.

भूमि अधिग्रहण और स्थानीय निवासियों का पक्ष

धरने में भाग लेने वाले स्थानीय लोगों ने इस तथ्य को भी उजागर किया कि हवाई अड्डे के निर्माण के लिए लगभग 80% भूमि विशुनपुरा गाँव से अधिग्रहित की गई है. उनका कहना था कि इस क्षेत्र का नाम हवाई अड्डे से जुड़ना चाहिए, क्योंकि इसके निर्माण में यहाँ के पूर्वजों और किसानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

ये भी पढ़े: सुबह दरवाजा नहीं खुला, खिड़की से झांकते ही चीख पड़ी पत्नी! बेगूसराय से आया हैरान कर देने वाला मामला

ये भी पढ़े: हनी सिंह के गाने को लेकर बढ़ा विवाद, नीतू चंद्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील

धरने में शामिल लोगों ने सरकार से अपील की कि उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस मुद्दे को अनदेखा किया गया तो वे अपने संघर्ष को आगे भी जारी रखेंगे. इस आंदोलन को स्थानीय जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ और इसे क्षेत्र के सम्मान और स्वाभिमान से जोड़ा गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version