सड़क बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

वार्ड संख्या 56 के अगमकुआं बड़ी पहाड़ी स्थित गंगा प्रदूषण नगर रोड में सड़क नहीं बनने और गड्ढा रहने की वजह से नाराज स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर विकास िवभाग का पुतला फूंका.

By MAHESH KUMAR | July 3, 2025 12:35 AM
feature

पटना सिटी. वार्ड संख्या 56 के अगमकुआं बड़ी पहाड़ी स्थित गंगा प्रदूषण नगर रोड में सड़क नहीं बनने और गड्ढा रहने की वजह से नाराज स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर विकास िवभाग का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सत्येंद्र कुमार ने चेतावनी दी कि स्थिति यह है कि अब तो वोट बहिष्कार किया जायेगा. पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के तहत आने वाले इस मुहल्ले में टैक्स भी देते हैं. इसके बाद भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. ऐसे में सड़क निर्माण नहीं हुआ, तो आंदोलन को धारदार बनाया जायेगा. प्रदर्शन में शामिल स्थानीय लोगों में मोहन मेहता, अक्षण कुमार, दीप नारायण ठाकुर, सुरेश महतो समेत अन्य का कहना है कि जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों से लगातार सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन अब तक नहीं बना है. स्थिति यह है कि नमामि गंगे की ओर से कराये गये कार्य की वजह से सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. बीते चार वर्षों से यह स्थिति कायम है. सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग और जन प्रतिनिधियों से भी स्थानीय लोगों ने गुहार लगायी है, लेकिन अब तक कार्य नहीं हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version