संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय की ओर से नये सत्र 2025-26 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. यूजी के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 24 अप्रैल को जारी किया जायेगा. वहीं पीजी में एडमिशन के लिए दो जुलाई को एडमिशन फॉर्म जारी किया जायेगा. इस बार भी यूजी में विद्यार्थियों का एडमिशन अंकों के आधार पर ही लिया जायेगा. विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से जारी कर एडमिशन लिया जायेगा. वर्ष 2019 से पहले भी यही प्रक्रिया अपनायी जाती थी, जब बिना एंट्रेंस के मेरिट लिस्ट के जरिये दाखिला होता था. इस बार यूनिवर्सिटी की ओर से किसी भी नये कोर्स की शुरुआत नहीं की जा रही है. जहां देश की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज नये कोर्स लेकर आ रही हैं, वहीं सीटों की संख्या में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें