-एक हजार छात्रों को बांटा गया अंगवस्त्र संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) का दीक्षांत समारोह 31 मई शनिवार को सुबह 10 बजे पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में पीजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी. वहीं, टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह को लेकर गुरुवार को भी जय प्रकाश नारायण अभिषद भवन में अंगवस्त्र बांटे गये. दो दिनों में एक हजार छात्रों ने अंगवस्त्र प्राप्त किया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो श्याम किशोर ने बताया कि कुल 1194 छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाना है. बचे हुए छात्रों को शनिवार तक अंगवस्त्र बांटा जायेगा. दीक्षांत समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सभी अधिकारियों को आठ बजे पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचना है. वहीं छात्रों को निर्धारित समय पर नौ बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना है. कुल 40 टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां करेंगे. अतिथियों का स्वागत कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह करेंगे. वहीं, अलग-अलग टीम को अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें