पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की वोटिंग समाप्त, शाम के इतने बजे आएगा रिजल्ट

PU Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई है. अब उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो चुकी है. मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी और रात तक नतीजे सामने आ जाएंगे. इस चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत ने सबका ध्यान खींचा है.

By Anshuman Parashar | March 29, 2025 3:03 PM
an image

PU Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब वोटों की गिनती शाम 6 बजे से आर्ट्स कॉलेज में शुरू होगी. सुबह से मतदान केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी, लेकिन 11 बजे के बाद मतदान की रफ्तार धीमी हो गई. इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा हो रही है. देर रात तक चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

छात्रों में पहले जैसा जोश नहीं दिखा

मगध महिला कॉलेज की छात्रा दिव्या भारती ने कहा कि इस बार चुनाव को लेकर छात्रों में पहले जैसा जोश नहीं दिखा. आमतौर पर छात्र संघ चुनावों में काफी उत्साह और गहमागहमी देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार मतदान प्रतिशत भी काफी कम रहा. छात्रों का मानना है कि अब राजनीति में उनकी सक्रिय भूमिका सीमित कर दी गई है, जिसकी वजह से चुनावी माहौल पहले जैसा नहीं रहा.

अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर

इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल सात उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें छात्र राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से प्रियंका कुमारी, AIDSO से लक्ष्मी कुमारी, DISHA से ऋतिक रोशन, NSUI से मनोरंजन राजा, AISA से विश्वजीत कुमार, ABVP से मैथिली मृणालिनी और निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार प्रमुख दावेदार हैं.

ये भी पढ़े: बिहार में फंदे से लटकी मिली प्रेगनेंट महिला, चार महीने पहले ही हुई थी शादी

पिछले चुनाव में JDU ने मारी थी बाजी

अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 2022 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पांच में से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. उस समय आनंद मोहन अध्यक्ष चुने गए थे, जिन्होंने NSUI के शाश्वत शेखर को हराया था. उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य सिंह, संयुक्त सचिव पद पर संध्या कुमारी और कोषाध्यक्ष पद पर रवि कांत विजयी हुए थे. वहीं, महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विपुल कुमार ने जीत दर्ज की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version