हर पद के लिये अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर होंगे
शनिवार को सुबह छह बजे सेंटर पर दो चुनाव कर्मियों को बैलेट पेपर रिसीव करने के लिये मौजूद रहना होगा. चीफ एलेक्शन ऑफिसर ने सभी विद्यार्थियों से वोटिंग में भाग लेने और शांतीपूर्ण ढंग से अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की है. सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. हर पद के लिये अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर होंगे. मतदाताओं को बैलेट पेपर पर ब्लू या ब्लैक पेन से प्रत्याशी के नाम के आगे क्रॉस का चिन्ह लगाकर ही बैलेट पेपर को बैलेट बॉक्स में डालना होगा. मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के सामने सील कर इसे आर्ट्स कॉलेज मतगणना स्थल भेजा जायेगा.
10 राउंड में होगी काउंटिंग
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की काउंटिंग 10 राउंड में होगी. सेंट्रल पैनल के लिये होने वाली काउंटिंग 10 राउंड में होगी. दो या तीन कॉलेजों को मिलाकर 10 बूथ बनाये जायेंगे. सेंट्रल पैनल के लिये 10 राउंड की गिनती गिनती होगी. प्रत्येक राउंड समाप्त होने के बाद घोषणा की जायेगी.
देर रात अधिकारियों ने लिया जायजा
शुक्रवार को देर रात मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, पटना कॉलेज समेत अन्य विभागों में चीफ एलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार, डीएन प्रो अनिल कुमार समेत अन्य एलेक्शन ऑफिसर ने बूथों का जायजा लिया. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये पुलिस की टीम के साथ निरीक्षण किया. चुनाव को बेहतर ढंग से आयोजित कराने को लेकर सभी सेंटर और बूथों पर विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में पुलिस फोर्स, क्विक फोस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गयी है.
वोट डालने से पहेल इन बातों का रखें ख्याल
- प्रत्याशी के नामके समाने ब्लू या ब्लैक पेन से क्रॉस का निशान लगायें
- अगर एक से अधिक प्रत्याशी के नाम के सामने क्रॉस होगा तो वह वोट रद्द कर दिया जायेगा
- वोटर लिस्ट से पर्ची पर नाम और क्रम संख्या लिख लें, ताकि इससे उन्हें मतदान करने में आसानी होगी
- वेबसाइट पर सभी 19059 विद्यार्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गयी है
- बूथ के बाहर वोटर लिस्ट की एक कॉपी मौजूद रहेगी
- इसी लिस्ट के सीरियल नंबर और आइकार्ड के अनुसार ही छात्र हॉल में चिन्हित किये जायेंगे
- बैलेट पेपर को मोड़ कर उसे बैलेट बॉक्स में डालेंगे.
Also Read: Bihar News: औरंगाबाद के बारूण में इ-वेस्ट रिसाइकल प्लांट बन कर तैयार, जून महीने में होगा चालू