-19 जून को दूसरी मेरिट लिस्ट होगी जारी
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विषयों के स्नातक (रेगुलर व वोकेशनल) कोर्स में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट 11 जून को जारी की जायेगी. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि जिन आवेदकों का मेरिट लिस्ट में नाम हो, वे अपने लॉग इन आइडी व पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर देख सकते हैं. अलॉटमेंट लेटर में अंकित काउंसेलिंग और एडमिशन फी ऑनलाइन जमा करने के बाद अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप व आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थी को अपना चार पासपोर्ट साइज फोटो और अपना सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र (फोटोकॉपी के साथ) अलॉटमेंट लेटर में अंकित महाविद्यालय में समय पर पहुंच कर काउंसेलिंग में भाग लेकर अपना नामांकन करवाना होगा. डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि यदि किसी छात्र को नामांकन के लिए उनका पसंदीदा विषय नहीं मिला हो, तो वैसे विद्यार्थी नामांकन करवाने के तुरंत बाद अपने लॉगिन आइडी व पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन होंगे, जहां उन्हें अपग्रेडेशन का विकल्प दिया जायेगा. विद्यार्थियों के विकल्प चुनने के बाद द्वितीय मेधा सूची में सीट उपलब्ध रहने पर उनके अपग्रेडेशन की संभावना रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है