पीयू : नीरज चंद्र सीनेट कर्मचारी सदस्य के लिए हुए निर्वाचित

पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य शिक्षकेत्तर वर्ग के लिए शनिवार को विश्वविद्यालय के जयप्रकाश अनुषद भवन में चुनाव आयोजित किया गया

By AMBER MD | May 3, 2025 8:28 PM
feature

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य शिक्षकेत्तर वर्ग के लिए शनिवार को विश्वविद्यालय के जयप्रकाश अनुषद भवन में चुनाव आयोजित किया गया. सीनेट सदस्य के एक पद के लिए मतदान सुबह नौ से दोपहर दो तक हुआ. मतदान में कुल 517 मतदाताओं के लिए तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे. जिसमें कुल 430 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीनेट सदस्य के एक पद के लिए दो उम्मीदवार नीरज चंद्र और मिंटू कुमार मैदान में थे. मतदान अधिकारी व विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शालिनी की उपस्थिति में मतगणना दोपहर तीन बजे शुरू हुआ जिसमें नीरज चंद्र को कुल 285 मत और मिंटू कुमार को 120 मत प्राप्त हुए. वहीं 25 मत पत्रों को अमान्य घोषित किया गया. प्राप्त मतों के आधार पर नीरज चंद्र को सीनेट सदस्य निर्वाचित होने की घोषणा कुलसचिव प्रो. शालिनी ने किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version